Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन 

महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बस्ती में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बस्ती में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न



बस्ती, 21 जून 2025 महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बस्ती में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के अवसर पर माननीय कुलाधिपति महोदय के निर्देशानुसार निर्धारित थीम " एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग" के अंतर्गत एक विशेष योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


यह आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमें योगाचार्य श्री विजय कुमार* ने उपस्थित जनसमूह को विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत कराया एवं सूर्य नमस्कार आसान भी कराया। इन्होंने वैज्ञानिक महत्व, दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता और मानसिक स्वास्थ्य पर इसके सकारात्मक प्रभावों की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार के उद्बोधन से हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए सभी से अनुरोध किये ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के नामित नोडल अधिकारी डॉ. आनन्द बिहारी एवं डॉ. नन्दिनी श्रीवास्तव की सक्रिय सहभागिता रही। इनके साथ-साथ महाविद्यालय के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक व संकाय सदस्य

डॉ. कमलेश कुमार डॉ. राजेश पाण्डेय, डॉ. रोहित शाही,डॉ. विवेकानन्द, डॉ. विनीत सिंह, प्रधानाचार्य, नर्सिंग कॉलेज,उपप्रधानाचार्य, नर्सिंग कॉलेज,अन्य फैकल्टी सदस्य, कार्मिकगण एवं बड़ी संख्या में अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण और अनुशासित रहा, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग के साथ भाग लिया। यह आयोजन शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सफल पहल सिद्ध हुआ।

प्रोग्राम के अन्त में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शंकरपुर, बस्ती में कार्यरत योगाचार्या श्रीमती सन्नो दूबे एवं श्री विजय कुमार को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देते हुए सम्मानित किया गया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad