Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन 

कृष्ण के रूप में बच्चों ने मोहा मन

कृष्ण के रूप में बच्चों ने मोहा मन 


सत्यम शिवम सुंदरम प्ले स्कूल पांडे बाजार में रैम्प पर भगवानश्री कृष्ण के बाल रूप में उतरे बच्चों ने पूरे स्कूल के माहौल को कृष्णमय बना दिया। बच्चों का कृष्ण रूप में किया गया प्रदर्शन पूरे स्कूल को ब्रज में तब्दील कर दिया। बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न बाल रूपों का दर्शन कराया। अवसर था सत्यम शिवम सुंदरम की ओर से आयोजित कृष्ण रूप सज्जा उत्सव का। 

मंच पर कभी बंसी बजाकर लोगों को रिझाते कभी माखन खाते और कभी गोपियों के बीच रास रचाते हुए मोर पंख के साथ उतरे इन बच्चों ने मोहक रूप में भगवान कृष्ण का दर्शन कराया। 


 मैदाश अग्रवाल, कनिका सिंह, अक्षत मिश्रा, हिताक्षी नानवानी, अथर्व सिंह, आख्यान सिंह, प्रसिद्ध सिंह, अनन्या जायसवाल, अयांश गुप्ता, रियांश राजपाल,आघृव, समर, मिताश वाधवानी, कार्तिक आहूजा, निविंं राजपाल, आकृति तुलस्यान, ऋषभ , अदरिजा, शानवी गुप्ता, कुंज कसौधन, आरवी कसौधन, मिष्टी गुप्ता, सौम्या गुप्ता, रूतवी, रियांश देव, भोला आदि।

 स्कूल की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती नीतू अरोड़ा जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों में भगवान कृष्ण के विभिन्न गुणों को बच्चों में भरना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad