Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन 

ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करने पर हुआ हादसा

 ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करने पर हुआ हादसा



बस्ती। रविवार की शाम लगभग पौने चार बजे सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस में गेट के पास बैठे यात्री गाँव सहरसा पोस्ट मधेपुर थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा बिहार के रहने वाले पवन कुमार पुत्र राजेंद्र उम्र 30 जो की गेट के किनारे बैठे हुए थे। जब बस्ती रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकने वाली थी तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया ,जिससे पवन का पैर प्लेटफॉर्म से रगड़ गया जिससे दाहिने पैर और पंजे में गंभीर चोट आई। यह सहरसा से अमृतसर नौकरी के लिए जा रहे थे। साथ में उनके पड़ोसी मुन्ना भी इनके साथ सफर कर रहे थे। उन्होंने डायल 108 पर एंबुलेंस के लिए सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 की एंबुलेंस UP32FG0701 कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंच गई। एंबुलेंस पर कार्यरत पायलट घनश्याम वर्मा एवं ईएमटी रंजीत कुमार बिना देर किए घायल को एंबुलेंस शिफ्ट करके अस्पताल के लिए चल दिए। रास्ते में पेशेंट के पैर में से काफी खून बह रहा था और पेशेंट को स्थिति खराब होते देख 108 कंट्रोल रूम में उपस्थित ईआरसीपी डॉक्टर से सलाह लेकर उचित दवा एवं ऑक्सीजन दिया। साथी साथ पैर की हालत देखते हुए एंबुलेंस में उपस्थित उपकरण एयर स्प्लिंट का प्रयोग करते हुए। घायल को को सुरक्षित जिला अस्पताल में भर्ती कराएगा। उनका इलाज जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा है और हालत में अब काफी सुधार है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad