Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन 

जनपद बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

जनपद बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल और जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने दिलाई शपथ

दीवानी न्यायालय परिसर स्थित वादकारी भवन में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

संतकबीरनगर । जनपद बार एसोसिएशन संत कबीर नगर के 22 नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को दिवानी न्यायालय परिसर स्थित वादकारी भवन में सम्पन्न हुआ । इस दौरान सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को मुख्य अतिथि पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष एवं सदस्य प्रशांत सिंह अटल और और जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने पद गोपनीयता की शपथ दिलाई । 

 शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष तथा सदस्य प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मेरी बात हुई है एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का ड्राफ्ट तैयार है शीघ्र ही लागू होगा । जिले में अधिवक्ताओं के चेंबर निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को प्रयास कर दूर किया जाएगा । आगे कहा कि देश हो या विदेश आजादी से लेकर लोकतंत्र तथा न्यायपालिका तथा समाज में व्याप्त काले गोरे मे विभेद पर अधिवक्ता समाज ही आवाज बुलंद किया है । आज अधिवक्ता समाज अपनी उस गरिमा को भूल रहा है विशिष्ठ अतिथि जिला जज अनिल कुमार वर्मा प्रथम ने कहा कि जिले मे अधिवक्ता चैंबर की समस्या है बार के पदाधिकारियों से मिल बैठ कर सही दिशा में कदम उठाकर कमियों को दूर किया जाएगा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आश्वस्त किया । उन्हों ने चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए एल्डर्स कमेटी को बधाई दी है ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि कुमार ओझा ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान और स्वाभिमान को आंच नहीं आने देंगे। नवनिर्वाचित महामंत्री राणा रविंद्र सिंह ने अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया कहा अधिवक्ता हित में काम करते रहे है और करते रहेंगे अधिवक्ता लाइब्रेरी को शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा।इससे पहले अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर संजय वीर सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अपर जिला जज रमेश दुबे, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कृष्ण कुमार पंचम, अपर सत्र न्यायाधीश एफ टी सी द्वितीय देवेंद्र नाथ गोस्वामी व अन्य न्यायिक अधिकारगण तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।संचालन रफीक अहमद खां एडवोकेट ने किया।

पदाधिकारी को दिलाई गई शपथ 

जनपद बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ मुख्य अतिथि बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष तथा सदस्य प्रशांत सिंह अटल ने दिलाई । शपथ लेने वालों में नवागत अध्यक्ष शशि कुमार ओझा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद कासिम अंसारी, महामंत्री राणा रविंद्र सिंह, उपाध्यक्ष दो पद राम कृष्ण यादव, सतीश कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय, संयुक्त मंत्री प्रशासन विपिन चंद्र पाण्डेय, संयुक्त मंत्री प्रसार अज्ञा राम चौधरी, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय राम सागर ,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य राम करन, फैयाज़ अहमद फारूकी, कोमल प्रसाद चौधरी, जीत नारायण पांडे, पतंजलि अग्रहरी, रविन्द्र कुमार तिवारी, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, रुद्रसेन पाण्डे, विवेक कुमार श्रीवास्तव, अफरोज अख्तर अंसारी, पवन कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad