फसलों के बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर डीएम को सौंपा पत्र
वार्ड नंबर 18 के जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया ने किसानों के लिए न्याय की लगाई गुहार
संतकबीरनगर। जनपद में भारी बारिश के चलते बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर वार्ड नंबर 18 के जिला पंचायत सदस्य मास्टर राम सुरेश चौरसिया ने मंगलवार को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने डीएम से किसानों के हित को देखते हुए आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की।
जिला पंचायत सदस्य मास्टर राम सुरेश चौरसिया ने बताया कि न्याय पंचायत सीकरी न्याय पंचायत देवरिया गंगा और न्याय पंचायत विश्वनाथपुर के आसपास के गांव कठिनाइयां नदी के तीन तरफ से घिरे हुए हैं। इन गांव में एक हजार बीघा के आसपास की फसलें भारी बारिश और नदी के पानी के चलते 40- 50 प्रतिशत जलमग्न होकर नष्ट हो गई हैं। इससे किसानों के समक्ष नए सिर्फ रोजी- रोटी की संकट खड़ी हो गई है बल्कि इन्हीं फसलों के बदौलत अपने बच्चों की शादी के अरमान पाले किसान की उम्मीद पर पानी फिर गया है। ऐसे में इन किसानों को आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा दिलाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने फसल बीमा का भी लाभ किसानों के हित में दिए जाने की भी मांग उठाई । वहीं, डीएम ने तत्काल प्रभाव से एसडीएम से वार्ताकर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।