विनेश जहां जाती हैं वहां सत्यानाश ही होता है - बृजभूषण शरण सिंह
खबर गोंडा से है जहां भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का विधानसभा चुनावों पर बड़ा बयान। हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव पर बृजभूषण ने बड़ा बयान दिया है। हरियाणा में भाजपा की जीत को लोकतंत्र की जीत बताया तो विनेश फोगाट को सत्यानाशी कह दिया। बृजभूषण ने हरियाणा की जनता को बहुत बहुत धन्यवाद कहा और बताया की की हरियाणा की जनता ने स्वस्थ परंपरा का निर्वाह किया है। भाजपा की नीति पर हरियाणा की जनता ने मुहर लगा दी है वहीं विनेश फोगाट को बृजभूषण ने सत्यानाशी बता दिया। बृजभूषण ने कहा की विनेश जहां जाती हैं वहां सत्यानाश ही होता है। विनेश ने पहले 2 साल में कुश्ती का सत्यानाश किया और अब कांग्रेस का सत्यानाश कर देंगी। विनेश और हुड्डा की जीत पर बधाई तो दी लेकिन बोले की हजारों विधायक है विनेश खुद खुद जीत गई हैं और कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया । वहीं बृजभूषण ने कहा की जम्मू कश्मीर में भी मिले जनादेश का स्वागत है। वहां भाजपा को सीखने की जरूरत नहीं जनता सीख ले वहां भाजपा को नहीं जनता को सबक लेने की जरूरत है। बृजभूषण प्रतिभा सम्मान समारोह में नंदिनी नगर महाविद्यालय में पहुंचे थी और सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए मुखर हुए और कहा की भाजपा की नीतियों की विजय हुई है।