नर्सिंग छात्रा से रेप की कोशिश विरोध करने पर ठेकेदार ने ताना तमंचा
शाहजहांपुर में नर्सिंग की छात्रा के साथ बड़ी घटना होने से बच गई। टायल लगाने वाले ठेकेदार ने एक साथी के साथ छात्रा को बाथरूम के अंदर पकड़कर जबरदस्ती करने कोशिश की । छात्रा ने चिल्लाने की कोशिश की तो ठेकेदार ने उसका मूंह दबा दिया। इतना ही नही, ठेकेदार ने उसके उपर तमंचा तक तान दिया। छात्रा ने उसके हाथ पर काटा और फिर भागकर शोर मचाया। तब स्टाफ और अन्य छात्र-छात्राओं ने आकर ठेकेदार को पकड़ लिया। दूसरा आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छात्रा से पूछताछ कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। चौक कोतवाली क्षेत्र की घटना है।
जलालाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा चौक कोतवाली क्षेत्र में स्थित नर्सिंग कालेज में द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा है।इसी कालेज में टायल लगाने का काम चल रहा है। टायल लगाने का ठेका कांट के सैंजना गांव के रहने वाले सुरेश कुमार के पास है। जानकारी के अनुसार, ठेकेदार और उसके साथी ने बाथरूम में छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। छात्रा ने शोर मचाने की कोशिश की तो ठेकेदार और उसके साथी ने छात्रा को पकड़ लिया। ठेकेदार ने उसका मूंह दबाया। तभी छात्रा ने उसके हाथ पर काट लिया। तभी ठेकेदार ने उसके उपर तमंचा तान दिया। इसी बीच ठेकेदार का साथी मौके से भाग गया। चीखपुकार सुनकर कालेज का स्टाफ और अन्य छात्र-छात्राएं मौके पर पहुंच गई। उन्होंने ठेकेदार को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छात्रा और स्टाफ से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है। साथ ही दूसरे आरोपी अनमोल की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को ठेकेदार के हाथ पर छात्रा द्वारा काटने के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
वहीं एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। आरोपी ठेकेदार को हिरासत में लेकर दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।