मादक पदार्थ के साथ नेपाली महिला गिरफ्तार , एक करोड़ पचास लाख कीमत की चरस बरामद
बहराइच। जिले की भारत नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा चेकपोस्ट पर एस एस बी व रूपईडीहा पुलिस के जवानों की संयुक्त चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ लेकर जा रही एक नेपाली महिला गिरफ्तार हुई है । महिला के पास से तलाशी के दौरान करोड़ों रुपए कीमत की पांच किलो चरस बरामद हुई है । जवानों ने चरस को सीज कर महिला को रूपईडीहा थाने के सुपुर्द कर दिया है । पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर तस्कर को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।