चोर ने उड़ाई सड़क किनारे खड़ी बाइक, शौच से लौटे बाइक मालिक सदमे में
कुरावली क्षेत्र से शातिर चोर ने उड़ाई बाइक, युवक गया था शौच करने। सूचना पर तुरंत पहुंची कुरावली पुलिस ने छानबीन करते हुए रिपोर्ट की दर्ज।
दरहसल आपको बताते चले कि कुरावली के ग्राम रीछपुरा के पास एक शातिर चोर सड़क किनारे खड़ी बाइक उड़ा ले गया। जिसकी तहरीर देते हुए बाइक मालिक दीपू पुत्र ओमकार ने बताया कि सोनई मन्दिर पर मोह बोर के कार्यक्रम में पहुंचा था। डोना पत्तल लेने कुरावली आ रहा था रास्ते में गांव रीछपुरा पर शौच के लिए रुका। तभी पीछे से पैदल बाइक ले कर आ रहे शातिर चोर बाइक को उड़ा ले गया और अपनी पुरानी बाइक छोड़ गया।
मामले का संज्ञान लेते हुए कुरावली थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच जांच करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है।