Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन 

फेसबुक पर करता था अभद्र कमैंट्स :कांग्रेस नेत्री ने घर से खींच कर पीट दिया :मामला पहुँचा थाने

रिपोर्ट -प्रियंका तिवारी

बनारस में फेसबुक कमेंट पर महिला कांग्रेस नेत्री ने घर से खींचकर पीटा 

सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी मारपीट में हुई तब्दील

कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल ने लगाया आरोप, राजेश सिंह सेफरान करता था आपत्तिजनक टिप्पणी 

गाली देने से मना करने पर मामला गाली गलौज मारपीट में हुआ तब्दील, दोनो पक्ष थाने पर मौजूद ,एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर 


वाराणसी में फेसबुक कमेंट विवाद का कारण बन गया। कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल अपने समर्थकों के साथ कमेंट करने वाले राजेश सिंह के घर पहुंची। पहले उसके घर के बाहर से फेसबुक LIVE किया। खूब खरी-खोटी सुनाई। फिर कमेंट करने वाले राजेश सिंह को घर से खींचकर पीटा गया। बीच-बचाव करने आई राजेश की पत्नी को भी चोट लगी।

मामला यही नहीं थमा। रोशनी कुशल ने कमेंट करने वाले राजेश सिंह की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद लालपुर पांडेपुर थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत दी। चोटिल राजेश सिंह की पत्नी ने भी थाने में हमलावरों पर अश्लीलता, मारपीट और लूट करने की शिकायत की है। राजेश सिंह खुद को RSS का कार्यकर्ता बताता है।

मामला वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत काली मंदिर निवासी राजेश सिंह के ऊपर महिला कांग्रेस नेत्री ने लगाया गंभीर आरोप। उसके फेसबुक वॉल पर राजेश सिंह सेफरान द्वारा लगातार आपत्तिजनक टिप्पडियां करते रहे, मना करने के बाद भी उन्होंने अपनी टिप्पणी बंद नही किया। आज जब हम अपने महिला साथियों के साथ उनके निवास पर जाकर समझाने का प्रयास किया । तो वह व उनके गुर्गे गाली गलौज और मारपीट करने लगे जिसको लेकर हम सभी लालपुर पांडेयपुर थाने में राजेश सिंह के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर उच्चाधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार। 

वही दूसरे पक्ष से आरोपी राजेश सिंह सेफरान भी थाने पहुंच कर महिला कांग्रेस नेत्री के खिलाफ और उनके साथ आये लोगों पर लगाया आरोप उनके घर आकर महिला नेत्री ने हमारे साथ किया था दुर्व्यवहार काफी समय तक लालपुर थाने पर दोनों पक्षों में वाद विवाद और मारपीट चल रहा था। जिसको देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बैठा कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

वही जब इस मामले पर थाना प्रभारी लालपुर पांडेयपुर विवेक कुमार पाठक से बात हुई तो उनका कहना था कि अभी एक मामले में हम चोलापुर आए हुए थे थोड़ी देर में थाने पहुंच रहे हैं ।महिला के मामले की जानकारी हुई है महिला द्वारा राजेश सिंह के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया है।थाने पहुंच कर मामले की जांच कर कार्यवाही करते हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad