Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन 

ससुर ने पहले बहू को कुल्हाड़ी से काटा फिर खुद भी लगा ली फांसी:वजह जान कर हो जायेंगे हैरान

ससुर ने पहले बहू को कुल्हाड़ी से काटा फिर खुद भी लगा ली फांसी:वजह जान कर हो जायेंगे हैरान

महोबा में रिश्ते का कत्ल, ससुर ने कुल्हाड़ी से काटकर बहु की कर दी हत्या, खुद भी फांसी लगाकर दें दी अपनी जान, परिवार में मचा कोहराम

महोबा में रिश्ते के कत्ल का एक मामला सामने आया है। जहां ससुर ने अपनी ही बहू को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार डाला तो वही खुद भी आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस वारदात के बाद से जहां परिवार में कोहराम मचा है तो वहीं इलाके के लोग हैरत में हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

दरअसल आपको बता दें कि रिश्तो के कत्ल की वारदात महोबकंठ थाना क्षेत्र के चौका गांव में घटित हुई है। आपको बता दें कि सिजहरी गांव निवासी रामकिशन कुशवाहा ने वर्ष 2014 में अपनी पुत्री माया का विवाह चौका गांव निवासी गोपाल के पुत्र रवि कुशवाहा के साथ किया था। जहां माया अपनी तीन संतान के साथ गृहस्थ जीवन बिता रही थी लेकिन आरोप है कि आए दिन ससुर गोपाल और पति रवि घरेलू कार्य को लेकर उसके साथ विवाद करते और उसे प्रताड़ित कर रहे थे। यही नहीं दूसरी तरफ पड़ोसी के घर में ससुर की तांकझांक से तंग आई बहू ने आज सुबह इसका विरोध किया तो आरोप है कि इसी बात को लेकर ससुर और पति महिला के साथ मारपीट करने लगे। इससे पहले बहू को कुछ समझ पाती आवेश में आए ससुर ने बहु पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर डाले जिससे खून से लथपथ 32 वर्षीय विवाहिता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। परिजन बताते हैं कि मृतिका चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी उस पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर सीने में भाला मारा गया। उसके शरीर में जगह जगह घाव के निशान है। जिससे उसकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद मासूम बच्चों का रो-रोकर पूरा हाल हो गया तो वही ससुर ने भी बहू की हत्या के बाद आत्मघाती कदम उठाकर मध्यप्रदेश सीमा से लगे खेत में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिवार में बहू और ससुर की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली लोग हैरत में पड़ गए और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतिका के भाई चेतराम और खुशहाली बताते है कि हत्या की वारदात करने वाला ससुर अक्सर बहू को प्रताड़ित कर रहा था साथ ही पड़ोसी घर के तांकझाक करता था जिस पर उसने मर्यादित रहने और हरकतों से बाज आने की सलाह दी तो इस पर ससुर भड़क उठा और उसने रिश्ते के कत्ल की वारदात को अंजाम दे डाला और खुद भी आत्महत्या कर ली।

 पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट हुई है। इस वारदात को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह बताती है कि महिला की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी और आरोप उसके ससुर और पति पर लगा है। वहीं मुख्य आरोपी ससुर ने मध्य प्रदेश के हरपालपुर क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों की ताहिर के आधार पर थाना महोबकंठ में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad