नदी में 6 बच्चे डूबे 2 की मौत 4 को अस्पताल में भर्ती कराया गया
शाहजहांपुर में आज नदी में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्चे नदी किनारे बकरी चराने गए थे। बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
घटना थाना कलान क्षेत्र के गांव तिलौआ में गांव की है । जहा गांव 6 बच्चे बकरी चराने जाता गए थे वन्दना(09) पुत्री रामशरन, शैलेश बाबू(10) पुत्र अमरपाल उर्फ लालू, सती(05) पुत्री सुरेश, गौरव(8) पुत्र भैयालाल,पारो (06) पुत्री चरन सिंह, सबूरवती(08) पुत्री बृजपाल बकरी चराने के लिए गांव के समीप स्थित हवला नदी के किनारे गये थे।बकरी चराने के दौरान सभी बच्चे नदी में नहाने लगे।नहाने के दौरान दो बच्चे वन्दना और शैलेश बाबू गहरे पानी में चले गये।दोनों को डूबता देख अन्य बच्चों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन बचाने में असफल रहे।शोर-शराबा होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँच गये।ग्रामीणों ने सभी बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया।दो बच्चों की हालत गंभीर देख आनन-फानन परिजन एक निजी अस्पताल ले गये।जहाँ डॉक्टर ने वन्दना(09) पुत्री रामशरन और शैलेश बाबू(10) पुत्र अमरपाल उर्फ लालू को मृत घोषित कर दिया।बताया जाता
है कि अन्य बच्चों का उपचार चल रहा है।वहीं दोनों बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है।दो बच्चों की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
वही मामले में पुलिस ने बताया दो बच्चो की नदी में डूबने से मौत हो गयी है ।दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।