रिपोर्ट -प्रियंका तिवारी
BHU में नर्सिंग स्टाफ का विरोध प्रदर्शन, साथी की मौत पर अस्पताल प्रशासन पर लगाया ये आरोप
बीएचयू आईएमएस के सर सुंदरलाल अस्पताल में रविवार को ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से नर्सिंग ऑफिसर की मौत हो गई। नर्सिंग स्टाफ की तरफ से इलाज में लापरवाही से जान जाने का आरोप लगाया गया है।
बीएचयू आईएमएस के सर सुंदरलाल अस्पताल में तैनात नर्सिंग ऑफिसर की सीसीयू के बाथरूम में हृदय रुकने से मौत हो गई। घटना को लेकर नर्सिंग स्टाफ आपातकालीन चिकित्सालय के पास रविवार को हंगामा करने लगे। धरना, प्रदर्शन कर करते हुए समय पर इलाज न मिलने का आरोप लगाया।
मृतक का नाम खेम सिंह और उम्र 32 वर्ष निवासी भरतपुर बताया जा रहा है। विरोध- प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग स्टाफ की तरफ से पांच करोड़ रुपये मुआवजा, पत्नी को नौकरी, की मांग रखी है।
स्वास्थ्यकर्मियों के हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुटी रही।नर्सिंग स्टाफ को सही समय पर उपचार नहीं मिलने की वजह से मौत होने का आरोप लगाया जा रहा है।
घटनास्थल पर बीएचयू प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लंका पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलित नर्सिंग कर्मियों को मनाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित नर्सिंग स्टाफ अपनी मांगों पर अडे रहे।