बेलदार समाज का नाम रोशन करने वाले 45 मेधावी छात्रों, खिलाड़ियों एवं शिक्षकों को किया सम्मानित
भारतीय बेलदार जन जागरण महासभा द्वारा आयोजित मेधावी छात्र
खिलाड़ी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
सत्ता में अपनी भागीदारी सुरक्षित करने के लिए बेलदार समाज को एकजुट होना जरूरी : गणेश चौहान
संतकबीरनगर : भारतीय बेलदार जन जागरण महासभा के तत्वावधान में खलीलाबाद स्थित एक मैरिज हॉल में मेधावी छात्र एवं शिक्षक पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इसमें बेलदार समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार व शिक्षकों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वहीं , सम्मेलन के दौरान बेलदार समाज के लोगों ने सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में एकजुट होने का आवाह्न किया ।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने महात्मा बुद्ध और डॉ . बी . आर . आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके बाद लोगों ने देश के सम्मान के लिए राष्ट्रगान भी गया । वक्ताओं ने चिंतन सभा के दौरान बेलदार समाज के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक एवं आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ बेलदार समाज के राजनीतिक हिस्सेदारी और भागीदारी के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री एवं खजनी विधायक श्रीराम चौहान और धनघटा विधायक गणेश चौहान ने बेलदार समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें सम्मानित किया । इस अवसर पर बेलदार समाज में बेहतर शिक्षा देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया । मुख्य अतिथि धनघटा विधायक गणेश चौहान ने बेलदार समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दलगत भावनाओं को छोड़ समाज को बेहतर दिशा देने के लिए बेलदार समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आना चाहिए और अपने समाज के हर एक व्यक्ति को सम्मानित करें जो समाज के साथ-साथ देश का नाम रोशन करता हो ,समाज के लोगों को यह चाहिए कि अपने बच्चों को खेल,राजनीति के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना बेहतर योगदान दें, जिससे बेलदार समाज के प्रति लोगों का नजरिया बदले। इसके लिए लोगों को आगे आने होंगे । पूर्व विधायक संत प्रसाद ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वह उतना ही दहाड़ेगा, इसलिए शिक्षा का हमारे साथ होना अति आवश्यक है। पूरे कार्यक्रम के आयोजक वीरेंद्र चौहान और महेंद्र चौहान ने सभी आगंतुकों का आभार जताया । इस अवसर हैसर ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख कालिंदी चौहान के साथ भारतीय बेलदार जन जागरण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राम भजन लाल , राष्ट्रीय संयोजक वीरेंद्र त्यागी , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव प्रसाद , प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र दिलदार, पवन चौहान, अंजू चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत बेलदार,जिला अध्यक्ष मनोज चौहान सहित समाज के कई लोग मौजूद थे ।