सांड के साथ टक्कर से पीआरडी जवान की दर्दनाक मौत:सीने में घुसा दिया सींग
सहारनपुर सड़को पर घूम रहे आवारा सांड आए दिन किसी ना किसी को टक्कर मारकर या तो घायल कर देते हैं या फिर मौत की नींद सुला देते हैं। शायद ही कोई दिन ऐसा जाता हो जिस दिन सड़को पर घूम रहे आवारा पशुओं की वजह से दुर्घटना ना घटित होती हो। कल रात एक आवारा सांड ने पीआरडी के जवान को भी मौत की नींद सुला गया। आपको बता दे कि कल रात गंगोह क्षेत्र के गांव राजपुर लतीफपुर निवासी पीआरडी जवान ललित कुमार बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए बड़गांव थाने में जा रहा था। जैसे ही वह नानौता के देवबंद मार्ग स्थित कचराई गांव के पास पहुंचा तो उसकी सांड के साथ टक्कर हो गई टक्कर में आवारा सांड का सींग पीआरडी जवान ललित की छाती में जा घुसा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पीआरडी जवान ललित कुमार बेहद की गरीब परिवार से था।