Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन 

एकता यात्रा में उमड़ा सैलाब,100 मीटर का तिरंगा रहा आकर्षक का केंद्र

 एकता यात्रा में उमड़ा सैलाब,100 मीटर का तिरंगा रहा आकर्षक का केंद्र



 लौह पुरुष सरदार वल्लभाचार्य पटेल की 150वीं जयंती अभियान के तहत एकता यात्रा का आयोजन किया गया, यह यात्रा सुबह 11:00 बजे नारायनपुर मिश्र प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुआ।  यात्रा का नेतृत्व हर्रैया विधायक अजय सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता व जिला प्रभारी समीर सिंह  शामिल हुये।  जिसमें स्थानीय लोग, प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे शामिल हुए। लोगों के हाथ में तिरंगा झंडा था इसके साथ सरदार पटेल अमर रहे के उद्घोष करते हुए लोग बुधईपुर पहुंचे। यात्रा का समागम आर.के विक्रम सिंह इण्टर कालेज परिसर में पंहुच कर जनसभा का  संचालन होने के पहले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए एवं दीप प्रज्ज्वलित करते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे के नारे से सारा क्षेत्र गुंजायमान  हो गया ।तत्पश्चात भाजपा जिला मंत्री बस्ती और हर्रैया विधान सभा संयोजक कुंवर आनन्द प्रताप सिंह ने शुरू किया।  जहां मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व जिला प्रभारी समीर सिंह ने अपने संबोधन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बोला सरदार पटेल ने तमाम  रियासतों को एकता के सूत्र में बांधते हुए अखंड भारत का निर्माण किया है।परन्तु तत्कालीन सरकार ने उन्हें इतिहास के पन्नों में वो सम्मान नहीं दिया जो सरदार वल्लभभाई पटेल जी जिसके वास्तविक हकदार थे।उन्होंने भारत की भौगोलिक स्थिति मजबूत करने में एक भारत श्रेष्ठ भारत  समृद्ध भारत कक लिए सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया था। साथ ही विधायक अजय सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।



 जनसभा मे मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष पवन कसौधन,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हर्रैया योगेन्द्र सिंह ब्लॉक प्रमुख परसरामपुर प्रतिनिधि श्रीश पाण्डेय ,विक्रमजोत ब्लॉक प्रमुख  के.के.सिंह, जिला पंचायत सदस्य अखण्ड प्रताप सिंह सुबाष त्रिपाठी प्रधानाचार्य,गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी हर्रैया आदि ने सम्बोधन किया सभास्थल पर हजारों की भीड़ उपस्थित रही। सभा का समापन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हर्रैया कुंवर ध्रुव नारायन सिंह कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया।



पदयात्रा में हर्रैया विधान सभा सभी पांचो मण्डल अध्यक्ष ओंकार सिंह, सुनील तिवारी,शिवचरण जायसवाल, जवाहर जायसवाल,  लकी सिंह जगदम्बा गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि पंडित सरोज मिश्रा,अमरनाथ सिंह,चंद्र मणि पांडेय सुदामा,जिला पंचायत सदस्य भानू सिंह,ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख अनिल दूबे,अनंत पाण्डेय, मणि जी मिश्रा,रामसिंगार ओझा,देवेंद्र सिंह,विनोद गुप्ता,प्रत्यूष विक्रम सिंह,अखंड प्रताप सिंह,बलराम सिंह,राजेश द्विवेदी,वीरेंद्र गौतम, महिला मोर्चा अध्यक्ष रोली सिंह,प्रीति श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष रज्जू गुप्ता,सुरेंद्र सिंह,अनुराग शुक्ल,भगवान मिश्रा,सिद्धांत मिश्रा,प्रदीप सोनी,शिव प्रसाद सिंह के साथ,बरिष्ठ नेतागण  साथ ही हर्रैया विधान सभा के सभी मण्डल के शक्तिकेन्द्र  संयोजक, प्रभारी,बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी आदि भारी संख्या में जनता-जनार्दन व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad