Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन 

दीपावली पर महिला थाना प्रभारी डॉ. शालिनी सिंह ने बांटी खुशियाँ, जरूरतमंदों के चेहरे पर आई मुस्कान

दीपावली पर महिला थाना प्रभारी डॉ. शालिनी सिंह ने बांटी खुशियाँ, जरूरतमंदों  के चेहरे पर आई मुस्कान

बस्ती।दीपावली का पर्व रोशनी, उल्लास और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है। इसी भावना को साकार करते हुए महिला थाना प्रभारी डॉ. शालिनी सिंह ने एक सराहनीय पहल करते हुए समाज के जरूरतमंद वर्ग के साथ यह पर्व मनाया।


डॉ. सिंह ने शहर के एक हिस्से में सड़क किनारे झोपड़पट्टी में निवास करने वाले दर्जनों परिवारों के बीच पहुँचकर उन्हें फल, मिठाई और बच्चों को पटाखे वितरित किए। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी देखने लायक थी। मिठाइयाँ और पटाखे पाकर सभी ने दीपावली का आनंद दोगुना महसूस किया।

महिला थाना टीम द्वारा आयोजित इस सामाजिक पहल का उद्देश्य समाज के वंचित तबकों को भी त्योहारों की खुशियों में शामिल करना था। डॉ. शालिनी सिंह ने बताया कि “दीपावली केवल रोशनी करने का पर्व नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन में भी प्रकाश भरने का अवसर है। यदि हमारी छोटी-सी कोशिश किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सके, तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं।”

स्थानीय लोगों ने महिला थाना प्रभारी के इस मानवीय कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और पुलिस व आमजन के बीच रिश्तों को मजबूत करते हैं।

इस अवसर पर महिला थाना की टीम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

इस दीपावली पर महिला थाना की इस प्रेरणादायक पहल ने यह सिद्ध कर दिया कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था संभालने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील और सहृदय भागीदार भी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad