रिपोर्टर- विजय मिश्र
धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
यूपी के संतकबीरनगर में ईद मिलादुन्नबी पर एक बैनर में दो पाकिस्तानी मौलानाओं की तस्वीर लगाकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, पूरा मामला मेंहदावल थाना क्षेत्र के ठठराही गांव से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि बैनर में दो पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी और पाकिस्तान के ही मौलाना पीर अजमल कादरी की फोटो के साथ सांसद असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर लगाई गई हैं। बैनर में इस्लाम था, इस्लाम है, इस्लाम रहेगा जैसे शब्द भी लिखे गए हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एसआई अनिल कुमार पाण्डेय की तहरीर पर आरोपियों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने व राष्ट्रीय संप्रभुता को जानबूझकर खतरे में डालने के उद्देश्य से गांव में पोस्टर लगाए जाने का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों पाकिस्तानी मौलाना भारत की एकता, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करते हैं। पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल के बाद एक बाल अपचारी समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।