Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन 

ग्रामीणों में भेड़िये की दहशत इतनी की हर जानवर में भेड़िया दिखने लगा : सियार, कुत्ते भी गलतफहमी में मारे जा रहे

ग्रामीणों में भेड़िये की दहशत इतनी की हर जानवर में भेड़िया दिखने लगा : सियार, कुत्ते भी गलतफहमी में मारे जा रहे 


बहराइच जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में बढ़ गए है जंगली जानवरों के हमले आम लोगो में डर का माहौल कल एक बुजुर्ग पर सियार ने हमला कर दिया था जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे मौत के घाट उतार दिया । और आज की घटना में ग्रामीणों ने खेत में एक जानवर को मारने के लिए दौड़ा लिया ।

डीएफओ ने पहले ही बताया है के इस वक्त सियार वा कुत्ते भी कर रहे हैं हमला। या कोई अन्य जानवर भी हो सकता है। 

बहराइच थाना राम गांव के मुकेरिया बेहनन पुरवा गांव में जंगली जानवर ने राम मिलन पाल की बकरी को बनाया निवाला, उसके बाद एक भैंस के पड़िए की गर्दन पर उसी जानवर ने हमला कर उसे घायल कर दिया जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने खेत में जंगली जानवर को देखा जिसके बाद इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने लाठिया लेकर उस जानवर को दौड़ा लिया इस दौरान खेत में भागते हुए उस जानवर की एक झलक भी दिखाई दी । नाराज ग्रामीण हाथो में लाठियां लेकर काफी देर तक उस जानवर को आदमखोर भेड़िए समझ कर पकड़ने के लिए लाठी लेकर दौड़ते हुए नजर आए । जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची इलाके की पुलिस खेतों में ग्रामीणों संग हांका लगाने की तैयारी करने लगी, ये मामला हैं जिले के रामगांव थाने का । दरअसल इस वक्त जिले के महसी इलाके में भेड़िए का आतंक है और अब जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से भी इंसानों और जानवरों पर हमले की घटनाएं होनी शुरू हो गई हैं जिसको लेकर लोग कोई भी जानवर देखते है तो उन्हे सिर्फ भेड़िया हो नजर आता है । जबकि बहराइच के डीएफओ पहले ही बता चुके है के जिले में जो दूसरी जगहों पर हमले हो रहे है उसमे सियार या कुत्ते के हमले हो सकते है । कल जिले के थाना रीसिया के विसना पुर गांव में खेत के काम करते समय एक बुजुर्ग पर सियार ने हमला कर दिया था बुजुर्ग के शोर मचाने पर बचाने आए ग्रामीणों ने सियार को घेर कर मौत के घाट उतार दिया । अभी ये साफ नही हो सका है के हमला करने वाला जानवर कौन था 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad