गैंगरेप के बाद हत्या की कोशिश
लखनऊ के बीकेटी इलाके मे दलित नाबालिक से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की कोशिश की गयी लेकिन समय रहते खुद बेसुध अवस्था मे भाग कर उसने अपनी जान बचा ली.... 14 वर्षीय दलित किशोरी पीड़िता के मुताबिक शनिवार की रात 8 बजे वो बीकेटी के अस्ति क्रासिंग पर वो मोमोस खाने गयी थी और फिर उसी जागह के पास से 2 लोग उसे जबरन उठाकर झाड़ियों मे ले गए और वहा बारी-बारी उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये.....और जब इस घटना का उसने विरोध किया तो भद्दी-भद्दी जातिसूचक गालिया दी और जान से मारने की नियत से और ईट उठाकर किशोरी के चेहरे,पीठ और शरीर पर कई जगह लगातार वार किये..... जब गैंगरेप की घटना और आत्मघाटी हमले के बाद जब विपक्षीयो को लगा की किशोरी मर गयी है तो किशोरी को ठिकाने लगाने और सबूत मिटाने का काम करने लगे.... इतने मे ही दलित किशोरी किसी तरह होश मे आकर किसी तरह वहा से बचकर भाग निकल गयी जिसके बाद घर पहुंचकर उसने आपबीती बताई... रविवार को पीड़िता की तहरीर पर बीकेटी थाने मे बीकेटी के बरगदी गांव निवासी ऐश और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज हुआ है.... पुलिस दोनों युवको की तलाश मे जुटी है.....