Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन 

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला ये टोल प्लाज़ा

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला थाना परतापुर क्षेत्र,टोल के पैसे मांगने पर चली गोलियां,

मेरठ।आपको बता दे कि थाना परतापुर क्षेत्र में उस वक्त दहशत का माहौल पैदा हो गया जब टोल के पैसे मांगते ही कार सवार गुस्साए लोगों ने टोल कर्मियों पर फायरिंग झोंक दी और सुकून की नींद सोती रही परतापुर पुलिस।

जी हां पूरा मामला थाना परतापुर क्षेत्र के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा का है जहाँ देर रात मेरठ की तरफ से दिल्ली की ओर जा रहे कार सवार से टोल कर्मियों ने फास्ट्रेक में पैसे ना होने की वजह से जब पैसे मांगे तो कार सवार आग बबूला हो गये और टोल कर्मियों को गाली गलौज करते हुए बूंम तोड़कर भागने लगे टोल कर्मियों ने उसे आगे रोक लिया और टोल के पैसे देकर आगे जाने को कहा थोड़ा आगे जाने के बाद कार सवार ने टोल कर्मियों पर फायर झोंक दिए जिसमें टोल कर्मी गौरव चौधरी और आशीष मिश्रा बाल बाल बचे टोल मैनेजर भूपेश त्यागी और श्याम ठाकुर ने कार संख्या UP14AG3214 के अज्ञात चालक के खिलाफ परतापुर थाने में तहरीर दी,लेकिन सोचने वाली बात यह है कि आखिर यूँ ही कुंभकरण की नींद सोती रहेगी पुलिस और बदमाश वारदातों को अंजाम देखकर हो जाएंगे रफूचक्कर,अब देखना यह है कि पुलिस बदमाशो को कब तक गिरफ्तार करती है या यूं ही वारदातों को अंजाम देते रहेंगे बदमाश।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad