रिपोर्ट - प्रियंका तिवारी
वाराणसी में बड़ा हादसा: वारावफात जुलूस में करेंट लगने से छह झुलसे, इलाज जारी
वाराणसी में वारावफावत का जुलूस खत्म कर वापस लौटते समय नक्खीघाट पर बड़ा हादसा हो गया. करेंट की चपेट में आने से छह लोग झुलस गए. उन्हें तत्काल मंडलीय अस्पताल भिजवाया गया।
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि जुलूस समाप्त होने के बाद कुछ लोग पिकअप से घर लौट रहे थे। पिकअप पर लोहे की रॉड में झंडा लगा था जो रेलवे लाइन के इलेक्ट्रॉनिक वायर के संपर्क में आ गई जिससे छह लोग झुलस गए।
इस बीच मौत की अफवाह फैल गई. जिसके बाद एंबुलेंस के साथ अफसर मौके पर दौड़े. अफसर घायलों को लेकर कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी ने बताया कि छह लोग झुलसे है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. अस्पताल में इलाज जारी है. कानून- व्यवस्था की कोई दिक्कत नहीं है।