रिपोर्ट - प्रियंका तिवारी
बीएचयू में नर्सिंग ऑफिसरों की हड़ताल: साथी की मौत पर न्याय की गुहार, पत्नी बोली- उत्पीड़न से गई पति की जान
धरने पर बैठे बीएचयू नर्सिंग स्टाफों की प्रशासन से 50 करोड़ की धनराशि के साथ मृत नर्सिंग आफिसर की पत्नी को नौकरी देने की मांग की है धरनारत परिजनों और नर्सिंग स्टाफों ने कहा जब तक प्रशासन लिखित आश्वासन नहीं देता तब तक हमलोग शव नहीं लेंगे
धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ ने चेतावनी दी है कि यदि संदिग्ध रुप से नर्सिंग आफिसर खेम सिंह सैनी की मौत की जांच, पत्नी को नौकरी और परिजनों को 5 करोड़ का मुआवजा नहीं दिया गया तो बीएचयू के नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चले जायेंगे।
परिवार ने शव लेने से किया इनकार
वाराणसी! बीएचयू में नर्सिंग ऑफिसर की मौत के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे घरवालों ने शव लेने से इनकार कर दिया। नर्सिंग ऑफिसर की पत्नी ने अस्पताल प्रशासन पर पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।
बीएचयू अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर खेम सिंह सैनी की मौत के बाद उनके परिजन देर रात राजस्थान से वाराणसी पहुंचे। सोमवार को सुबह परिजनों ने मोर्चरी हाउस पहुंचकर खेम सिंह के शव को लेने से मना कर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर ड्यूटी के प्रति लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसके लिए जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की। उनका कहना है कि अस्पताल में ड्यूटी के प्रति जिस तरह की लापरवाही बरती जा रही है उसकी वजह से नर्सिंग ऑफिसर को तनाव में रहना पड़ता है। उनके बेटे की मौत भी इसी वजह से हुई है।
इधर, खेम सिंह सैनी की पत्नी रेशमा ने भी इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि उनके पति की मौत के बारे में उन्हें कहीं से भी कोई जानकारी नहीं दी गई।
हड़ताल पर गए नर्सिंग ऑफिसर
बीएचयू में नर्सिंग आफिसर की मौत मामले में न्याय न मिलने के विरोध में सोमवार को नर्सिंग ऑफिसर हड़ताल पर चले गए। उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा।
सोमवार को रेशमा अपने करीब दो साल के बच्चे के साथ बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर बैठी रहीं। उनका कहना था कि अब तक बीएचयू प्रशासन के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनसे बातचीत करने नहीं आए। पत्नी ने अस्पताल प्रशासन पर पति के प्रताड़ना के भी आरोप लगाए हैं।
बताते चलें कि नर्सिंग आफिसर खेम सिंह सैनी की बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के सीसीयू में ड्यूटीरत थे इसी बीच रविवार को सुबह सीसीयू के बाथरूम में गिरे मिले थे। आनन फानन में उन्हें इमरजेंसी में लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि कि खेम सिंह सैनी की मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बीएचयू के नर्सिंग आफिसर खेम सैनी की मौत से परदा उठेगा