रेलवे ट्रैक पर लोहे का खंभा रखने वालों को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला : अपराधियों की यह थी मंशा
बिलासपुर में रेलवे ट्रैक पर लोहे का खंभा रखकर की गई नैनी-दून एक्सप्रेस को पलटाने की साज़िश का जीआरपी ने दो युवकों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है।पकड़े गए आरोपियों में एक पर 16 जबकि दूसरे पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
रामपुर जिले के बिलासपुर में बुधवार की रात करीब नौ बजे उत्तराखंड बॉर्डर से सटी बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रहे बिलासपुर रोड रूद्रपुर सिटी स्टेशन के माध्य किमी 43/10-11 रेलवे लाइन पर उस समय हड़कंप मच गया था।जब रात्रि करीब नौ बजे नैनी-दून एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी तभी पटरी के बीचोंबीच रखें गए लोहे का पुराना खंभा देख ट्रेन के लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और खंभे को हटवाकर उसने विभाग को सूचित किया था।इस दौरान एक्सप्रेस करीब बीस मिनट तक रूकी रही थी।घटना से मुरादाबाद से जीआरपी कप्तान व रामपुर पुलिस कप्तान विद्या सागर मिश्र सहित अधिकारियों ने निरीक्षण किया था और जांच शुरू कर दी थी।
इस दौरान जीआरपी इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि सन्नी उर्फ सानिया उर्फ संदीप चौहान पुत्र तेजपाल सिंह निवासी डिबडिबा मलिक फार्म, व सोढ़ी कॉलोनी निवासी विजेन्द्र उर्फ टिंकू पुत्र निरंजन को रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं,और वह छोटी मोटी चोरियां करते आरोपियों ने बताया कि बीती 18 सितंबर की रात में रेलवे पर लगे पुराने लोहे के खंभे को चोरी कर लिया था।इसके बाद ट्रैक पर ट्रेन को आता देख वह खंभे को वही छोड़कर फरार हो गए थे।