हरदोई में जीप पलटने से महिला सिपाही की मौत: चौकी इंचार्ज समेत दो कॉन्सटेबल की हालत गंभीर, पीड़िता का बयान दर्ज कराने के बाद लौट रहे थे
हरदोई से एक मार्ग दुर्घटना सामने आ रही है आपको बता दें की हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र में एक पुलिस जीप राहगीर को बचाने के प्रयास में तालाब में पलट गई।इस दुर्घटना में एक महिला सिपाही की जीप के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पूरी घटना रानी फूड कैफे के पास की बताई जा रही है।
आपको बता दें की घटना के वक्त जीप में कुल चार पुलिसकर्मी सवार थे। जिनमें चौकी इंचार्ज प्रणवीर सिंह, महिला कांस्टेबल शशि सिंह, पुलिस पैरोकार शुभम और मनोज थे। पुलिस टीम एक पीड़िता का बयान दर्ज कराने के बाद रात के समय वापस लौट रही थी । तभी अचानक यह दर्दनाक हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्क़त से निकाला तालाब से बाहर
स्थानीय लोगों ने जीप पलटने के बाद तुरंत पुलिसकर्मियों को तालाब से बाहर निकाला।लेकिन जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता। महिला कांस्टेबल शशि सिंह की मौत हो चुकी थी। शशि सिंह फतेहपुर की रहने वाली थीं। उनकी ससुराल कानपुर में बताई जा रही है।
चौकी इंचार्ज प्रणवीर सिंह और कांस्टेबल शुभम की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पुलिस विभाग की ओर से घटनाक्रम की जांच की जा रही है


