खलीलाबाद की बेटी ने बढ़ाया मान:तान्या को लखनऊ में मिला नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड, अभिनेत्री अमीषा पटेल के हाथों मिला सम्मान
लखनऊ के एक निजी होटल में को आकर नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2024 के अंतर्गत बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खलीलाबाद नेचर्स ब्यूटी पार्लर की तान्या जायसवाल ने ये खिताब जीता. अभिनेत्री अमीषा पटेल ने उन्हें सम्मानित किया. बता दें कि सहेली फाउंडेशन के तत्वाधान में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई.
कहते हैं हुनर किसी प्रतिभा का मोहताज नहीं होता हैं। क्षेत्र के छोटे से गांव मीरगंज की रहने वाली तान्या जयसवाल ने फ़िल्म जगत की नगरी मुंबई से ब्यूटीशियन कोर्स किया है लखनऊ आयोजित कार्यक्रम के आकर नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड में प्रसिद्ध अभिनेत्री अमीषा पटेल ने तान्या को सील्ड व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया अवार्ड पाकर उनको खुशी महसूस हो रही है। उनको अभिनेत्री द्वय ने आगे बढ़ने के प्रोत्साहित किया है। वह आगे बढ़ने के सदैव मेहनत करती रहेंगी। बताया कि सोचा नहीं था कि इतनी बड़ी स्टार के हाथों अवार्ड मिलेगा। वे इस कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत व परिवार के सहयोग को देती हैं।



