तेंदुए और भेड़िये के हमले के बाद घर में घुसा बड़ा मगरमच्छ : लोगों में दहशत
बहराइच जिला इस वक्त जंगली जानवरों को लेकर चर्चा में बना हुआ है कहीं भेड़िया तो कहीं तेंदुवा और अब इन सबके बीच एक घर में बड़े से मगरमच्छ का चहल कर्मी करते हुए सामने आया है जिससे लोगो में डर का माहौल बन गया हैं।
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के थाना सुजौली रेंज के त्रिलोकी गौड़ी गांव में बीती रात एक घर में मगरमच्छ घूस गया जिसे देख घर वालो के होश उड़ गए और वहां भगदड़ मच गई । इसकी जानकारी ग्रामीणों ने रात करीब तीन बजे वन विभाग को दी लेकिन चार घंटे बीत जाने के बाद गांव में फारेस्ट विभाग के लोग नही पहुंचे जबकि इलाके के दरोगा और सिपाही मगरमच्छ की सुरक्षा को लेकर पूरी रात पहरा देते रहे। देर रात राजेन्द्र यादव की आंख घुली तो देखा अपने घर में एक बड़े से मगरमच्छ को देख कर वो शोर मचाते लगे घर से बाहर भाग निकले देखते ही देखते गांव के लोग इकट्ठा हो गए। गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया
लेकिन वन विभाग की टीम जानकारी मिलने के बाद कई घंटे तक मौके पर पहुंचना ये इलाके के लोगो के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता था और मगरमच्छ किसी पर हमला भी कर सकता था । लेकिन चार घंटे बाद पंहुची वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करने के बाद ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाबी में सकी हालाकि जिस वक्त मगरमच्छ को रस्सियों से बांध कर घर्वसे बाहर लाया जा रहा था उस वक्त मगरमच्छ ने तेजी से करवट ली और उछल पड़ा एक पल के लिए ऐसा के मगरमच्छ किसी पर हमला देगा लेकिन दो घंटे के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया गया तब जाकर गांव वालो ने राहत की सांस ली और जिसके बाद वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई ।


