नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री का खुलासा : पकड़ाया पनीर का जखीरा
मिलावट खोरो पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,SDM के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी,नकली पनीर बनाने की पकड़ी फैक्ट्री
सहारनपुर जिलाधिकारी के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग एवं एसडीएम देवबंद ने कार्रवाई करते हुए पनीर की फैक्ट्री पर छापा मार कर 8 क्विंटल पनीर को नष्ट कराया तो वहीं सैंपल लेकर लैब भी भिजवाए लगातार जिले में शिकायतें मिल रही है कि मिलावट खोर आम जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे हैं और नकली सामान बनाकर बाजार में बेच रहे हैं
सहारनपुर की बात की जाए तो बहुत सी ऐसी फैक्ट्रियां चल रही है जिनमे नकली खाद्य सामान बनाए जा रहे हैं लेकिन उन पर खाद्य विभाग की कार्रवाई नहीं होती इस वजह से वह इस धंधे को और अधिक बढ़ाने में लगे हुए हैं आगामी त्यौहारों को देखते हुए बड़े पैमाने पर नकली खाद्य पदार्थ बनाने वाले सक्रिय हो गए हैं लेकिन जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं