Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन 

अयोध्या में ही होने वाली रामलीला का संत कर रहे विरोध, जानिये आखिर क्या है मामला

अयोध्या में शुरू हुई फिल्मी रामलीला हिंदू महासभा ने जताया विरोध तो संतो ने कहा की मर्यादा में हो फिल्मी रामलीला

अयोध्या में शुरू हुए अयोध्या की रामलीला में फिल्मी कलाकारों द्वारा किए जा रहे रामलीला मंचन को अशास्त्रीय और अमर्यादित बताते हुए हिंदू महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई है। महासभा ने मांग की है कि ऐसे कलाकारों की तुरंत गिरफ्तारी हो और फिल्मी रामलीला पर प्रतिबंध लगाया जाए।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडे ने बात करते हुए कहा की जिलाधिकारी को संबोधित एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन के माध्यम से सौंपा है और ज्ञापन में कहा गया कि अयोध्या धाम में फिल्मी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, जो पूरी तरह से अमर्यादित और अशास्त्रीय विधि से की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिल्मी कलाकारों द्वारा की जा रही रामलीला में फिल्मी डायलॉग बोलकर भोंडा प्रदर्शन किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वही ये भी कहा की फिल्मी कलाकार रामलीला के नाम पर कॉमेडी कर रहे हैं, जिससे हिंदू आस्थाओं को ठेस पहुंच रही है। हिंदू महासभा ने आरोप लगाया कि फिल्मी कलाकार मांस, मछली और मदिरा का सेवन करते हैं और ऐसे में उनका रामलीला करना न केवल रामचरितमानस के पात्रों का अपमान है बल्कि हिंदू समाज की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाना है। 

इस मामले में जब संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वा सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी महंत ज्ञानदास जी के उत्तराधिकारी शिष्य संजय दास से बात की गई तो उनका कहना है की अयोध्या भगवान श्रीराम की नगरी है यहां जो भी हो शास्त्र सम्मत हो रामलीला प्रभु श्रीराम की लीला है जिसको निभाने के लिए पात्रों को उन्ही के रूप का अनुसरण करना होगा और अगर ऐसा कोई भी कर रहा है मर्यादा में रहकर रामलीला का मंचन किया जा रहा है तो हमे क्या किसी को भी दिक्कत नही है।

कुछ इसी तरह की बात बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास ने भी फिल्मी रामलीला के मंचन को लेकर कहा है की रामलीला का मंचन का विरोध नही है कोई भी करे पर शास्त्रीय सीमा वा मर्यादा भंग न करे तो वहीं रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण ने भी कहा की मैंने तो फिल्मी रामलीला देखी नही है हमारी जो गृहस्थ वा संत रामलीला है वो शास्त्र सम्मत है रामलीला का मंचन मर्यादा में रहकर किया जाए तो किसी को आपत्ति नहीं हो सकती राम के मर्यादा का चरित्र चित्रण करने के लिए रामलीला में अभिनय कर रहे सभी पात्रों का उत्तरदायित्व बनता है की वो राम के मर्यादा का पालन करे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad