कर्ज से परेशान दिल्ली के युवक ने बनारस में फांसी लगाकर दी जान
कर्ज से परेशान दिल्ली के साहिल मलिक ने वाराणसी भेलुपूर स्थित एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी।
आत्महत्या से पूर्व मां को नींद की गोली देकर उसे सुलाया था, फर्जी नाम से बुक कराया था होटल का कमरा, पूछताछ जारी
जिस कमरे में उसने फांसी लगाया उसमें उसकी मां भी थी। आत्महत्या से पूर्व उसने मां को नींद की गोली देकर सुला दिया था। बुधवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
दिल्ली के करोल बाग निवासी साहिल अपनी मां प्रेरणा के साथ सोमवार को दिल्ली से चलकर मंगलवार की रात एक बजे भेलूपुर स्थित होटल हरिकृपा रेजीडेंसी पहुंचा।
उसने गौरव वर्मा के नाम से दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 204 बुक कराया था। मां को खाने में नींद की गोलियां दे दिया, जिससे वह गहरी नींद में सो गईं।
इसके बाद मां के दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे के सहारे फांसी लगा लिया। बुधवार की सुबह छह बजे साहिल का पैर मां को स्पर्श हुआ तो उनकी नींद खुली। बेटे को फंदे से लटकता देख होटल कर्मचारियों को घटना की जानकारी देते ही बेहोश होकर गिर पड़ी।
पुलिस को स्वजन से पता चला कि मिली कि साहिल करोल बाग में ज्वेलरी शाप चलाता था। उसने कई लोगों को कर्ज ले रखा था जिसे वापस नहीं कर पा रहा था।
भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक विजय शुक्ला के अनुसार होटल के कमरे से सुसाइड नोट मिला जिसमें साहिल ने 50 लाख रुपये के कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी।