यूपी रोडवेज में 15 हजार ड्राइवर कंडक्टर की भर्तीः जल्दी ही नोटिफिकेशन होंगे जारी
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह बड़ी खबर है। आज लखनऊ में परिवहन विभाग की बैठक हुई जिसमें अहम फैसलों पर चर्चा हुई आपको बता दें की यूपी रोडवेज में 15 हजार ड्राइवर कंडक्टर की भर्ती करने की क़वायद शुरू हुई।इसमें ड्राइवर के पद 5 हजार और कंडक्टर के पद 10 हजार होंगे। इसके साथ ही महिलाओं की भर्ती का फैसला भी विभाग के तरफ से लिया गया है।
आपको बता दें की रोडवेज विभाग के एमडी मासूम अली सरवर ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं मृतक आश्रितों को लेकर उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों की नौकरी के लिए सरकार जल्द की कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की बात भी हो रही । उनकी नौकरी को लेकर बातचीत की जा रही है।
मासूम अली सरवर ने बताया कि मृतक आश्रितों के पक्ष में जल्द ही सार्थक परिणाम आएंगे, इसकी उम्मीद है। शासन स्तर पर इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम मृतक आश्रितों से अनुरोध है हर स्तर पर उनके लिए पॉजिटिव हैं, वो धरना प्रदर्शन न करें। वहीं, कुंभ मेला क्षेत्र में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा।