Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन 

शादी के चार साल तक नहीं हुआ बच्चा, पत्नी देती थी ताना आखिर पति ने रची साजिश : पत्नी को उतारा मौत के घाट

शादी के चार साल बाद भी नही हुआ कोई बच्चा,पत्नी देती थी ताने पति ने झूठी लूटपाट की कहानी बता पत्नी को मार डाला।



बदायूं पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर महिला की हत्या और लूटपाट की वारदात का किया पर्दाफाश।

बदायूं पुलिस ने कुछ घंटों में ही मंगलवार सुबह हुई संदिग्ध लूटपाट की घटना का पर्दाफाश कर चौंका दिया है। दरअसल महिला की गला रेतकर लूटरों ने नही बल्कि उसके पति ने ही योजनाबद्ध तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

गौरतलब है कि जिले के उझानी थाना क्षेत्र में मानकपुर गांव के रहने वाले दवा लेकर वापस लौट रहे दंपति की लूटपाट और मर्डर हिस्ट्री पुलिस तप्दीश में झूठी निकली है।

मानकपुर गांव के रहने वाला हत्यारा पत्नी का हत्यारा पति ने पुलिस पुछतांछ में अपना गुनाह कबूल कर बताया कि उसकी शादी चार साल पहले समरीन उर्फ निदा के साथ हुई थी। लेकिन कोई औलाद पैदा नही हुई समरीन उर्फ निदा पिछले करीब तीन वर्षें से मायके में रह रही थी। बच्चा पैदा ना होने का इल्जाम सरताज की पत्नी समरीन उसके सिर लगाते हुए कमी बताती थी। विवाद होने पर जेल भिजवाने की धमकी दिया कर धमकाती थी। सरताज ने पुलिस को बताया जिससे में आहत हो था और कुछ दिनों से पत्नी समरीन उर्फ निदा रघुवीर नगर दिल्ली में सरताज के साथ रहने लगी। दिल्ली में ही सरताज ने उसकी हत्या की योजना बनाई जिसके बाद वो बीती सोमवार और मंगलवार की रात्रि पत्नी सिमरन उर्फ निदा को दवा दिलाने के बहाने बदायूं रोड़वेज द्वारा लेकर पहुंचा। इससे पहले बीच रास्ते में दोनों में बस के अंदर बच्चा ना होने को लेकर विवाद हुआ फिर पति सरताज ने उसका मोबाइल फोन बस में छोड़ दिया। उझानी के गांव मानकपुर गांव के कच्चे जाने वाले रास्ते से बस उतरकर जाने लगा और सुनसान वाले इलाके में योजनाबद्ध तरीके से साथ में लेकर आया चाकू और सर्जिकल दस्ताने पहनकर पत्नी समरीन उर्फ निदा का गला दबाकर काट दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने पचीस हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad